फतहनगर। मंगलवार को विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में रामोत्सव समिति खंड फतहनगर द्वारा राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में एक लाख व उसके ऊपर राशि देने वाले भींडर जिला संघ चालक भारतसिंह झाला, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,महावीर पाराशर, बिहारीलाल अग्रवाल,भूपेंद्र गुप्ता आदि का सम्मान किया गया ।
1990 व 1992 में कार सेवा में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद के धनराज, विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राव,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरिसिंह,कोषाध्यक्ष संपत सामोता एवं खंड के 6 मंडलों के कार्यकर्ता एवं खंड संघचालक धनपाल सेठ, खंडपालक मोतीलाल जाट, निधि संग्रह प्रमुख आयुष मोर,कार्यालय प्रमुख कैलाश जीनगर उपस्थित थे। यह जानकारी रामोत्सव समिति खंड फतहनगर के प्रमुख गजेंद्र सिंह राजपूत ने दी।