फतहनगर। ताऊ तै तूफान के गुजरने के बाद आज मौसम खुल गया है तथा चटक धूप खिल उठी है। तूफान के कारण 2 दिन मौसम खराब रहने के बाद आज नगर वासियों को राहत मिली। नगर के आस-पास के गांव में भी मौसम खुल गया है तथा आसमान साफ है। तूफान के कारण चल रही हवाएं थम चुकी है हालांकि मौसम में अभी ठंडक घुली हुई है जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। जैसे-जैसे दिन निकलता जाएगा ठंडक के कम पड़ने के आसार हैं। तूफान के चलते बदले मौसम के कारण वृद्धजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।