फतहनगर। समाजसेवा में लगातार अग्रणी स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर एवं सकल जैन समाज नवयुवक मंडल फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन साधना सदन, फतहनगर में किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वसमाज के रक्तदान करने वाले युवाओं को आमन्त्रित किया गया है। रक्तदान कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से 03.30 बजे तक चलेगा। शाखा के अध्यक्ष अजय जैन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रक्तदान के दौरान रक्तदाता की बी.पी., ब्लडग्रुप आदि जाँच की जावेगी। रक्तदान से पहले जूस व बाद में अल्पाहार करवा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया जावेगा।