फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी सतनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल द्वारा इस मनोरथ का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया। मंदिर के गर्भ गृह में ही ठाकुर जी व नवनीत प्रिया जी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सिर पर मोर पंखों से सजा मुकुट, गले में श्वेत दमकती मोतियों की मालाएं, मुख मंडल पर विराजित बांसुरी तथा पीले वस्त्र पहनने ठाकुर जी की छवि अति मोहित करने वाली थी। रथ यात्रा के निमित्त घोड़ों के साथ सुसज्जित रथ यात्रा मनोरथ में चार चांद लगाने वाला था। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने इस रथयात्रा का दर्शन लाभ लिया। रथयात्रा मनोरथ पर ठाकुर जी की महा आरती की गई।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन,सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ
फतहनगर - सनवाड