फतहनगर। आज सुबह से ही तेज धूप तथा भारी उमस का वातावरण रहा। शाम ढलने तक अभी उमस रही तथा लोग उमस के चलते परेशान रहे। रात 8:30 बजे बाद आसमान में बादल छा गए तथा रिमझिम बौछारें गिरना शुरू हो गई। रिमझिम बारिश के चलते उमस से परेशान लोगों को राहत महसूस हुई। रात 9 बजे बाद आसमान में बिजलियां भी कौंधी । रात को ठण्डक हो गयी।