फतहनगर। खैखरे के अवसर पर यहाँ के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के बाद आज मंगलवार को विनायक नगर स्थित गणेश मंदिर पर कंुभलगढ़ दरबार के छप्पनभोग का आयोजन किया गया। मंदिर के संस्थापक गणपतलाल स्वर्णकार के अनुसार विनायक का मनोहारी श्रंृगार किया गया। विनायक के समक्ष विविध प्रकार के व्यंजन सजाए गए तथा सायं सवा सात बजे विनायक के दर्शन खोले गए। पुजारी नंदलाल शर्मा द्वारा महाआरती की गई तथा अन्नकूट का वितरण शुरू किया गया। विविध व्यंजनों के भोग का प्रसाद वितरण किया गया जबकि 41 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट लेने के लिए मंदिर परिसर में लम्बी-लम्बी कतारें लगी। लोग दर्शनोंपरान्त अन्नकूट लेते गए। आज दिनभर विनायक नगर एवं आस पास के लोग अन्नकूटोत्सव की तैयारी में लगे रहे। इस अवसर पर विनायक मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी।
फतहनगर - सनवाड