Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में सानन्द सम्पन्न हुआ भण्डाराः चादर विधि के साथ ही अखाड़ा मंदिर के महन्त बने शिव शंकरदास
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में सानन्द सम्पन्न हुआ भण्डाराः चादर विधि के साथ ही अखाड़ा मंदिर के महन्त बने शिव शंकरदास

फतहनगर। अखाड़ा मंदिर के महन्त रामचन्द्रदास महाराज के देवलोक गमन के बाद आज चरण पादुका स्थापना, महन्ताई एवं प्रसादी आयोजन के साथ ही भण्डारें का धार्मिक आयोजन सानन्द सम्पन्न हुआ।
आज प्रातः सवा नो बजे रामचन्द्रदास महाराज की निर्वाण स्थली पर चरण पादुका की विधि विधान से स्थापना की गयी। इसके बाद सवा ग्यारह बजे देश के कोने-कोने से आए संतों एवं महन्तों के सानिध्य में शिव शंकरदास को चादर ओढ़ा कर उन्हें महन्त के रूप में पदारूढ़ किया गया।
महन्ताई के वक्त भक्तों ने पुष्पवृष्टि कर आनन्दोत्सव मनाया। महन्ताई के बाद कार्यक्रम में आए लोगों ने महा प्रसादी में भाग लिया। विभिन्न मठ एवं मंदिरों से आए संतों एवं महन्तों को विदा किया गया। प्रसादी के दौरान शाम तक भी लोग आते रहे तथा प्रसाद ग्रहण करते रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश सरकार के मंत्री सुखराम विश्नोई,मनदीप धनखड़,विधायक धर्मनारायण जोशी,मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत,गौरीलाल बंजारा,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार समेत कई जनप्रतिनिधि आए। व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल के मार्ग दर्शन में युवाओं एवं भक्तों ने सारी व्यवस्थाएं संभाली। अग्रवाल को अखाड़ा मंदिर मण्डल का अध्यक्ष भी बनाया गया। आज के कार्यक्रम के मद्देनजर कृषि उपज मण्डी में कारोबार बंद रहा वहीं पूरा बाजार बंद रखकर सभी वर्गों के लोगों ने सहयोग किया।
प्रमुख महन्त जिनका कार्यक्रम में मिला सानिध्यः अयोध्या के महन्त सत्यदेवदास, माधवदास,अजीतदास,दिनेशदास,इन्द्रदेवदास,महेशदास,जनार्दनदास, रामकरण महाराज, जमनादास, अजयदास,गदाधरदास,प्रभुदास,रामायणदास,वृन्दावन के महन्त सनक कुमार शरण,बापूजी,जगनाथपुरी के सुखरामदास,भीलवाड़ा के बलरामदास, रामकृपालदास, राजनारायण दास,रामसागरदास, दौसा के सन्दीपदास,मेवाड़ महामण्डलेश्वर चेतनदास, रामसागर दास,आशुतोषदास,पूरणदास समेत अन्य संत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!