फतहनगर। फतहनगर-सनवाड चैकड़ी चैराहे के समीप सुपर मार्केट का शुभारंभ किया गया। इस सुपर मार्केट में पेट्रोलियम गैस उत्पाद के साथ-साथ आम आदमी की जरूरत का हर सामान मिलेगा।
श्री सोमेश्वर भारत गैस के ललित बोरीवाल ने बताया कि आर्डर करने पर घर बैठे आपूर्ति भी की जाएगी। सुपर मार्केट का उद्घाटन गातोडधाम सेमारी के पीठाधीश्वर फलाहारी पन्नालाल महाराज,उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास, पूर्व विधायक मावली प्रधान पृष्करलाल डांगी, अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य सुरेश सुथार, पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश चपलोत के हाथों किया गया। इस अवसर पर पार्षद नरेश जाट सहित अन्य लोग मौजूद थे।