फतहनगर.शनिवार को महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर *नगर सुधार मंच* के कार्यकर्ताओं द्वारा *फतहनगर के प्रताप चौराहे* पर *सोशियल डिस्टेंस और धारा 144* का पालन करते हुए प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप को फूलो के हार और पुष्प अर्पित किये!
उपस्थित कार्यकर्ताओं मे दीपक पालीवाल, गजेन्द्र सिंह रावल, मनीष पालीवाल, लोकेश पालीवाल, नितेश पुरी गोस्वामी, महेश मीणा, महेन्द्र प्रजापत, सिद्धार्थ टेलर, नितेश वैष्णव, कालू बंजारा ,हरीश पंचोली, शशिकांत अग्रवाल और भी नगरवासी थे!
सभी ने संकल्प किया कि महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलकर *धर्म की ध्वजा* को पुरे भारतवर्ष में फहरायेंगे!
ये जानकारी नगर सुधार मंच के दीपक पालीवाल ने दी!
फतहनगर - सनवाड