फतहनगर। यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में मुख्य होलिका का दहन शाम 7:15 बजे होगा। द्वारिकाधीश मंदिर के पुजारी सतनारायण पालीवाल के अनुसार ढोल धमाकों के साथ नगरवासी स्टेडियम पहुंचेंगे तथा नियत समय पर होलिका का पूजन इत्यादि कर दहन किया जाएगा। इधर द्वारिकाधीश मंदिर में आज फूलडोल महोत्सव का आयोजन किया गया तथा ठाकुर जी को गुलाल अबीर से सरोकार किया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी का विहंगम श्रंगार भी किया गया। दिनभर मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा।