फतहनगर. शनिवार को फतहनगर रेल्वे स्टेशन से अज्ञात चोर बाइक ले गए.
बाइक चंगेडी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल जाट की है. सरपंच सुमित्रा देवी जाट का पुत्र रोजाना स्टेशन परिसर मे बाइक रखकर उदयपुर जाता है तथा शाम को लौट कर चंगेडी जाता है. शनिवार को सुबह बाइक लॉक कर उदयपुर गया. शाम को स्टेशन से बाइक गायब मिली. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है.