फतहनगर। हाल ही पालिका अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले राजेश चपलोत के काम करने का अंदाज लोगों को पसंद आने लगा है। पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए उन्हें सीधा संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। पिछले लंबे समय से निर्माण एवं नामांतरण समेत कई फाइलें लंबित पड़ी है तथा लोग स्वीकृतियों के लिए इंतजार कर रहे हैं उनके लिए पालिका अध्यक्ष ने स्वयं पहल करते हुए फाइलों को तैयार कर आदेश जारी करवाने का प्रयास किया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि निर्माण एवं नामांतरण की 120 फाइलें लंबित पड़ी है जिनमें से 59 फाइलें तैयार कर दी गई है तथा इनकी स्वीकृति सोमवार को लोग पालिका में आकर प्राप्त कर सकते हैं. पालिका अध्यक्ष ने पदभार संभालने के बाद ऐसे कामों को वरीयता से लिया है जिनकी और किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। पालिका अध्यक्ष का यह कदम लोगों को राहत प्रदान कर रहा है तथा लोग पालिका अध्यक्ष की इसके लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत के काम करने का अंदाज लोगों को पसंद आया,लंबित पड़ी निर्माण एवं नामांतरण स्वीकृतियां हुई जारी
फतहनगर - सनवाड