फतहनगर(विनोद चावड़ा)। बुधवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड सदस्यों की बैठक में इस बार दशहरा मेला तीन दिवसीय रखे जाने का निर्णय पारित किया गया वहीं पालिका क्षेत्र में सफाई प्रबन्धन की माकूल व्यवस्था न होने से सभी पार्षद नाखुश नजर आए। फतहनगर-सनवाड़ के जल स्त्रोतों में पानी की आवक को लेकर भी पार्षदों ने अपनी बात सदन के पटल पर रखी।
नगर पालिका परिसर में सुबह 11.15 बजे साधारण सभा की बैठक सभागार में पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील की अध्यक्षता एवं मावली विधायक पुष्करलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई। अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने सदन के पटल पर प्रस्तावित बिंदुओं में से प्रथम बिंदु दशहरा मेला 2024 के आयोजन पर विचार विमर्श के लिए रखा। इस पर सदन के सभी सदस्यों ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय मेला आयोजित हो। इसके बाद आयोजन कमेटी बनाने पर चर्चा की गई। सभी की सहमति से इस बार सभी 25 सदस्यों को कमेटी में जोड़कर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बार दशहरा मेले के साथ ही सनवाड़ एवं फतहनगर के वार्ड 11,12,13 में किसी भी सामाजिक स्थल पर नवरात्रि के दौरान रामलीला का मंचन किया जावे। इसको लेकर सभी ने आम सहमति जाहिर की। इसके बाद अधिकारी माली ने दूसरे बिंदु पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श को रखा जिस पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब हाल में है। सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। पार्षद गजेंद्रसिंह रावल ने कहा कि वार्ड एवं अपना नगर साफ सुथरा रहे लेकिन यहां के सफाई कर्मचारी इस जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं। पार्षद सोहनलाल खटीक ने कहा कि नियमित होने के बाद सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। वहीं पार्षद मनीष पालीवाल ने कहा कि पार्षद दिनभर इन सफाई कर्मचारियों के पीछे ही दौड़ेगा क्या। इन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सफाई करनी होगी। इस संबंध में पार्षद हेमलता देवड़ा ने भी कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। इसके साथ ही देवड़ा ने नगर में सांडों के आंतक का मसला रखा। इस पर अधिकारी ने कहा कि इस समस्या का जल्द ही निवारण किया जाएगा। सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया भी ना खुश नजर आए। उन्होंने भी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारी को कहा कि आप इस व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लावे। इस पर अधिकारी ने कहा है कि सफाई को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए फतहनगर में लगे जमादार सुरेश को अतिक्रमण, अवैध निर्माण कार्य रोकने का काम सौंप दिया गया है और मुकेश को नया जमादार बना दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी भगवत सिंह इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इससे सफाई की व्यवस्था में सुधार आएगा। इसके बाद पार्षद नारायण मोर ने कहा कि सफाई में उपयोग आने वाली लारिया टूट गई है। नई लारिया उपलब्ध कराने की मांग रखी। बैठक में घर-घर कचरा एकत्र नहीं होने की बात रखी। अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि अभी फिलहाल दो टेंपो लगाए गए है। इस पर सदन के सदस्यों ने कहा कि इससे पूरे नगर का कचरा इकट्ठा नहीं हो रहा है। एक से अधिक आदमी लगाए और सुबह शाम टेंपो चलाया जाए ताकि कचरा इकट्ठा हो सके। अधिकारी द्वारा चैथे बिंदु को सदन में रखा जिस पर पार्षद गजेंद्र सिंह रावल ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से बोर्ड की बैठकों में होलसेल सब्जी मंडी को स्थानान्तरित करने की मांग रखी और प्रस्ताव भी लिए गए लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ। रावल ने कहा कि वर्तमान सब्जी मण्डी को आबादी क्षेत्र से तुरंत स्थानांतरण किया जाए ताकि नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सके। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी और प्रस्ताव पारित किया गया। पार्षद रावल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाईवे किनारे रेलवे पुलिया के पास बने भवन को लेकर कहा कि जिन लोगों को आवास मिले हैं उन्हें दिया जावे ताकि पालिका को आय हो सके। बैठक समाप्ति से पहले पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने कहा कुछ सालों से विद्युत पोल के टेंडर नहीं हो रहे हैं,इनके टेंडर किए जावे।
तालाबों में पानी की आवक एवं सौंदर्यीकरणः सदन की बैठक के दौरान अधिकारी माली ने प्रस्तावित बिंदु 3 पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों पर विचार विमर्श पर चर्चा को लेकर बात रखी जिस पर पार्षद नारायण मोर ने सर्वप्रथम फतेहनगर के तालाब को भरने की बात रखी। इस पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद सुनील डांगी ने भी कहा कि फतेहनगर और सनवाड़ के राम तलाई में पानी कैसे पहुंचे इस पर चर्चा की जावे एवं पानी भरने की रूपरेखा तैयार की जाए। इस विषय पर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने भी अपनी बात रखते हुए कहा की फतेहनगर तालाब और सनवाड़ के राम तलाई में पानी लाने को लेकर इन दोनों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित कर तुरंत प्रभाव से अगले एक दो महीने में इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर काम शुरू होना चाहिए। इससे नगर में रमणिक स्थल स्थापित होगा। इस पर विधायक डांगी ने भी अधिकारी को निर्देश दिए कि इन दोनों विषयों पर गंभीर होकर काम करें और तुरंत प्रभाव से काम को अमल में लावे। इस काम पर सदन के सभी सदस्यों ने सहमति दी।
पार्कों की स्थिति में हो सुधारः बैठक में पार्षद सुनील डांगी ने बताया कि तालाबों कह स्थिति के साथ ही फतेहनगर-सनवाड के पार्कों की स्थिति में सुधार होने चाहिए। इस पर भी पालिका उपाध्यक्ष सेठिया समेत समस्त पार्षदों ने भी एक स्वर में कहा कि यदि विकास के कार्य करवाने है तो तालाबों,पार्कों में कार्य करवाए जावे जिससे यहां के लोगों को सुबह-शाम सुकून मिल सकें।
सामुदायिक भवनो को कब्जा मुक्त करेंः बैठक के दौरान पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने सदन के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से वार्डों में पालिका द्वारा बनाए गए सामूदायिक भवनो पर अवैध रूप से असामाजिक लोगों ने कब्जा कर रखा है। पालिका ऐसे भवनो को चिन्हित करें और इनसे भवनो की चाबी अपने कब्जे में लेवे। भवन सामाजिक आयोजन करने के लिए बनाए गए हैं जिसका निःशुल्क उपयोग कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों ने उसे अपने घर की बापौती समझ रखी है। अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को नियुक्त कर इसकी जांच करवाकर भवन पालिका के अधीन करेंगे।
बैठक में पार्षद रंभादेवी,शिवकुमार शर्मा,विनोद यादव, नरेश जाट, बाबूलाल गाड़री, कृष्णा तेली, गिरिजा मीणा,दीपमाला चावड़ा, हमीदा बानू, शहनाज शेख,विनोद धर्मावत,लालीदेवी बैरवा आदि ने भी चर्चा में भाग लिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका बोर्ड बैठकः तीन दिवसीय होगा दशहरा मेला,सफाई व्यवस्था पर नाखुश नजर आए पार्षद,जल स्त्रातों में पानी की आवक को लेकर भी पार्षदों ने रखी अपनी बात
फतहनगर - सनवाड