फतहनगर। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य वाहन रेली तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा दोपहर में 11.30 बजे वांक्या जी बावजी मन्दिर, सनवाड़ से शुरू होगी जो सनवाड़-फतहनगर के प्रमुख मार्गो से होकर फतहनगर केआरजी गार्डन में समापन होगा।