फतहनगर। पालिका क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सा विभाग द्वारा आज जारी की गई सूची के अनुसार पालिका क्षेत्र के दोनों ही कस्बों में 2 दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव आए हैं। सनवाड़ के वार्ड 8 में 4 तथा वार्ड 20 में तीन जने पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड एक,तीन,चार, पांच,छह,नो, ग्यारह,बारह, तेरह,चौदह,सोलह, तेईस व चौबीस में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। इसके अलावा 2 मरीज अन्य वार्ड में तथा दो पोजिटिव कोरोना वरियर्स चपेट में आए हैं।