फतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र फतहनगर-सनवाड़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोग भी कोरोना को लेकर मदद को आगे आए हैं। इन लोगों से समाज से सामूहिक रूप से 300 राशन किट बनाकर समाज भवन में नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को सुपुर्द किए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष चंचल स्वर्णकार,गोपाल सोनी,रामलाल सोनी समेत स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा,चना दाल 1किलो,आलू 1किलो,प्याज 1किलो,नमक 1किलो,शक्कर1किलो,सरसो तेल 500लीटर,चायपत्ती 100ग्राम,मीर्ची 100ग्राम, हल्दी100ग्राम, साबुन 2 नहाने व कपड़े के शामिल थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ का स्वर्णकार समाज भी आया आगे,प्रशासन को सौंपे खाद्य सामग्री के पैकेट
फतहनगर - सनवाड