फतहनगर। पालिका परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप में अब तक 5079 लोगों का पंजीयन हो चुका है। मंगलवार को 218 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज वार्ड नं. 08 का कैम्प जैन स्थानक रावला चैक सनवाड़ में आयोजित हुआ जिसमें 05 पट्टे 69 क, व कृषि भूमि नियमन के 22 पट्टे कैम्प के दौरान वितरित किये गये। इस अवसर पर पार्षद सुनिल मुंदडा, सुनिल डांगी, नारायण मोर, नरेश जाट, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवडा, पालिका के अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल द्वारा पट्टे एवं किंट वितरीत किये गये। इस कार्य के सहयोग में कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, विनोद टेलर, सलमा पठान, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल, आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका का महंगाई राहत कैंपः अब तक 5हजार से अधिक लोगों का हुआ पंजीयन
फतहनगर - सनवाड