फतहनगर। वार्ड 15 की सड़क से वंचित काॅलोनी नाकोड़ानगर में रविवार को सड़क निर्माण का जनप्रतिनिधियों के हाथों शुभारंभ किया गया।
कार्य शुभारंभ अवसर पर मशीनों का पूजन किया गया। मौके पर पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,पार्षद विनोद धर्मावत,गजेन्द्रसिंह रावल,मण्डल महामंत्री रोशन खटीक,भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा, भैरूलाल बैरवा,ओमप्रकाश टेलर,दीपक सोनी एवं वार्डवासी उपस्थित थे। स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों एवं पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका के वार्ड 15 की वंचित काॅलोनी में सड़क निर्माण का किया शुभारंभ
फतहनगर - सनवाड