फतहनगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान 24 अप्रेल से 30 मई तक चलेगा।
पालिका प्रशासन द्वारा सभी 25 वार्डों के लिए आज इसकी तारीखों एवं स्थलों को लेकर सूची जारी कर दी है। 24 व 25 अप्रेल को वार्ड 1 का शिविर गजानंद मंदिर सनवाड़ पर आयोजित होगा। इसी स्थान पर 26 व 27 अप्रेल को वार्ड 2 का शिविर भी लगेगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।