पुनः बोर्ड बनाने का लिया संकल्प
फतहनगर.दो दिन पूर्व कांग्रेस की बैठक पालिका चुनावों को लेकर होने के बाद आज रविवार की शाम भाजपा मण्डल की बैठक यहां के सोनी समाज भवन में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन भाजपा मण्डल द्वारा आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर किया गया। फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा मावली विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डलों एवं जिले के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए। बैठक में सांसद एंव प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,देहात भाजपा अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी,जिला प्रमुख ममता कुंवर, विधानसभा प्रभारी दिनेश कावडिया, कुलदीपसिंह चुण्डावत,गणपतलाल स्वर्णकार, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,पूर्व अध्यक्ष सुनील डांगी,क पोखरना, पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल आदि का बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला।
पुनः बोर्ड बनाने का संकल्पः बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए दावेदार कई हो सकते हैं तथा टिकिट किसी एक को ही मिलेगा। ऐसे में अन्य सभी लोग तन,मन,धन से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जुट जाएं और पुनः फतहनगर-सनवाड़ में भाजपा का बोर्ड बनाएं। दिवंगत पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने उन्हें भी श्रद्धांजलि दी तथा विकास के कामों के जरिए पुनः बोर्ड बनाने को लेकर संकल्प व्यक्त किया।
बैठक के प्रारंभ में भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर,एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोलाशंकर यादव,डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,मांगीलाल सांखला,राधेश्याम बागला,पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी,गोवर्द्धन सोनी,रोशन खटीक,मुकेश पहाड़िया,फूलचंद कुमावत,लक्की आचार्य समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का उपरने द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती उमा देवड़ा,रीतु अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रही। शुरूआत में भारत माता की तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया जबकि रमेश वैष्णव ने देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य गीत प्रस्तुत किया। संचालन शैलेष मीणा ने किया।
फतहनगर - सनवाड