फतहनगर। भाजपा नेतृत्व द्वारा हरी झण्डी मिलने के बाद श्रीमती मंजु भील ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरे जाने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज दिखे। नामांकन दाखिले के वक्त मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, विधानसभा प्रभारी दिनेश कावड़िया,देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,मण्डल महामंत्री अशोक मोर,पूर्व पार्षद बद्रीलाल सोनी, विजयप्रकाश विप्लवी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। श्रीमती मंजु भील ने दो सेट दाखिल किए। कांग्रेस की ओर से श्रीमती नंदिनी मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षद नरेश जाट,सुनील मूदड़ा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा के सभी पार्षद इस वक्त बाड़ेबंदी में है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर-सनवाड़ पालिका चुनावः मंजु भील के नामांकन दाखिले में झलका कार्यकर्ताओं का उत्साह
फतहनगर - सनवाड