फतहनगर। श्री महाकाल कावड़ यात्रा संघ फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में सोमवार को यहां कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा के तहत सुबह सवा ग्यारह बजे विलासी कुड़ी सनवाड़ पर भव्य अभिषेक का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर सवा एक बजे कावड़ यात्रा रवाना होगी जिसमें महाकाल की विशेष झांकी समेत अन्य झांकियां शामिल होगी। आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित चन्द्रमोलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर उक्त कावड़ यात्रा का अभिषेक के साथ ही समापन होगा।
फतहनगर - सनवाड