फतहनगर। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है,पालिका क्षेत्र के फतहनगर तथा सनवाड़ कस्बे के वार्डों में चुनावी रंगत भी दिखने लगी है। चुनावी रंगत का आलम यह है कि जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग दिखने लगे हैं। वार्ड 15 के एक युवा पर तो ऐसा रंग चढ़ा कि उसने अपनी बाइक को भाजपा प्रत्याशी के प्रचार रथ का ही रूप दे दिया। इस युवा की बाइक जहां कहीं भी जाती है,सभी कौतूहल से इसे देखने लगते हैं।
फतहनगर - सनवाड