फतहनगर। कोरोना की यह लहर बेहद खतरनाक स्तर पर है तथा इस बार कोरोना ने फतहनगर-सनवाड़ को पूरी तरह से लपेटे में ले लिया है। नगर का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां पाॅजीटिव मरीज न हों। आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े चैंकाने वाले हैं। मावली तहसील में 156 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है जिसमें से अकेले फतहनगर में 56 एवं सनवाड़ में 12 लोग पाॅजीटिव हैं। अब तक के आंकड़ों में यह रिकाॅर्ड स्तर है। मावली में भी अच्छी खासी तादाद में पाॅजीटिव आए हैं। गांवों में भी पाॅजीटिव आने वालों की संख्या कम नहीं है।
-कोरोना से बचने के लिए घर में ठहरना आवष्यक है-