फतहनगर। आज भी नगर के कोरोना के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आज 23 लोग पाॅजीटिव आए। कल भी 21 जने पाॅजीटिव आए थे। चार दिनों में 88 तक आंकड़ा पहुंच चुका है। फतहनगर- सनवाड़ के अलावा राणावतों की सादड़ी में एक,पटोलिया में 2,पलाना में एक,मूंडकटिया में एक,आकोदड़ा में एक,खरतांणा में एक तथा वासनी में 1-1 पाॅजीटिव पाया गया।