फतहनगर। 18 वर्ष पार के युवाओं का आज फतेह नगर राजकीय चिकित्सालय केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा।
covid-19 के तहत निम्नांकित सेंटरों पर (18+ आयु वर्ग ) ( जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं स्लोट बुकिंग करवा लिया है केवल उन्हीं का) वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं:-
(1) Mavli-CHC
(2)Sanwar-chc
(3) Khemli- chc
(4) Dabok- chc
(5) Chandesara- phc
(6) Salerakala- phc
(7) Fatehnagar- phc
(8) Intali – phc
(9) Thamla- phc
(10) palanakala- phc
उपखंड अधिकारी ने एक आदेश जारी कर इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि एक कार्मिको को सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे । यह कार्मिक वैक्सीनेशन सेंटर पर ग्राम पंचायत वाइज फॉर्मेट को maintain करेगा।