https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। फतह-2020 बड़े ही धूमधाम से विद्यालय परिसर में मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरा रोशन किया गया। विद्यालय परिसर अभिभावकों, अतिथियों एवं बालकों से खचाखच भरा हुआ था। बालकों ने भी पूरे जोश के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सायं 6.15 बजे कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से आगाज हुआ जो रात्रि 11.15 बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम में इतना जोश था कि अभिभावक भी अपने को रोक नहीं पाए। उन्होंने भी अपना प्रदर्शन किया। उदयपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक एवं वादक एकार्थ पुरोहित ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार ने भी शानदार व्यवस्था की जिसमें बैठने की एवं अल्पाहार की अच्छी व्यवस्था थी। दर्शक पूरे 5 घंटे तक जमे रहे जिसमें बेस्ट स्टूडेंट एवं बेस्ट टीचर का सम्मान किया गया एवं मिस्टर फतह – 2020 एवं मिस फतह-2020 का चयन किया गया जो क्रमशः हितेन प्रजापत व उन्नति पालीवाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थावरचंद बाफना थे। विद्यालय का प्रतिवेदन डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन ने प्रस्तुत किया एवं निदेशक अजय जैन ने सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पारुल वर्डिया एवं शुभांगी मेश्राम ने किया।