
फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की वॉलीबॉल टीम(14 वर्ष) 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता रही। टीम को विधायक प्रतापलाल भील द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। निदेशक अजय जैन ने बताया कि पहली बार फतह एकेडमी से जिला स्तर पर टीम भेजी गई व पहली ही बार में टीम ने फाइनल खेला। वेद प्रिया भटेवर टीम को शानदार टक्कर दी। 2-2 की बराबरी के बाद फाइनल सेट में 15-10 से भटेवर टीम विजेता रही। हर्ष का विषय यह रहा कि फतह एकेडमी के कक्षा 7 के विद्यार्थी लक्ष्यराज दमामी पुत्र टिंकल दमामी का चयन राज्य स्तर पर किया गया। लगभग 64 टीमों में से मात्र 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। कोच गौरी शंकर कुमावत के शानदार मार्गदर्शन में टीम को तैयार किया गया था।