फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं विद्यालय परिसर में ही पौधारोपण किया गया। इस दौरान निदेशक अजय जैन, संस्था प्रधान मीना कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक पारुल वर्डिया, मनीष यादव, अभिभावक सुनील गुप्ता, शिवराज मीणा, विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम के साथ शनिवारीय एक्टिविटी में पर्यावरण थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटीशन भी रखा गया। इन सभी कॉम्पिटीशन के माध्यम से बच्चों ने पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ आदि संदेश दिए एवं कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।