Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतह एकेडमी में स्कूली बच्चों के लिए शाकाहार पर सेमीनार आयोजित
फतहनगर - सनवाड

फतह एकेडमी में स्कूली बच्चों के लिए शाकाहार पर सेमीनार आयोजित

फतहनगर। यहां के फतह एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को द प्रोग्रेसिव नेशन एनजीओ द्वारा शाकाहार पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों को शाकाहार, वीगन एवं अहिंसा के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। वर्तमान समय में लेदर, कॉस्मेटिक आइटम, दवाईयाँ,वेक्सिन, अंडा आदि में होने वाली हिंसा के बारे मे विस्तार से बताया गया। एनजीओ के फाउंडर अभिषेक भंडारी एवं को-फाउंडर पारुल भंडारी ने बताया कि एनजीओ का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में पशुओं के ऊपर होने वाली क्रूरतम हिंसा के बारे में नई पीढ़ी को जागरूक करवाना है। सेमिनार आयोजन मे विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यालय निदेशक अजय जैन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सेमिनार के पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम दिव्यांशी अग्रवाल, द्वितीय आयुषी भाटी, तृतीय हेमराज प्रजापत रहें व दिव्यांशु,गुन,निहारिका,दिशा, पारुल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौखिक प्रश्नोत्तरी में श्रेया बोहरा, ममता जैन, संजय योगी, पूनम प्रजापत व वरिष्ठ अध्यापिका मंजू बाला माली को पारितोषिक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!