फतहनगर। मावली ब्लॉक के फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर के छात्र वैदिक बहेड़िया पुत्र राजकुमार बहेडिया का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर फतह एकेडमी निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य मीना कुमावत व फतह एकेडमी परिवार के सभी सदस्यों ने वैदिक का उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर बधाई दी। इस सफलता पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए छात्र को बधाई दी है। विद्यालय की उपलब्धियों की इसी कड़ी में गत माह में भी विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का चयन साइंस इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ था।