फतहनगर। सोमवार की शाम आई बारिश में मौसम में ठंडक घोल दी। इससे लोगों ने तपिश से राहत महसूस की। आज सुबह से ही भारी उम्र थी लेकिन आसमान साफ था। शाम होते होते आसमान में बादल की राय कथा हवाएं चलने लगी। श्याम 5:30 बजे हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरु हुई जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। तेज बारिश से नगर की सड़कों पर अच्छा खासा पानी बहकर निकला। तेज बारिश का दौर 1 घंटे तक चला तथा इसके बाद रिमझिम फुहारों का दौर देर शाम तक चलता रहा। आज की बरसात के बाद किसानों के खेतों में जुट जाने के आसार हैं।
फतहनगर - सनवाड