फतहनगर । नगर में आज तड़के से ही मावठ की बारिश का दौर शुरू हो गया । 6:00 बजे हल्के छींटे गिरने शुरू हुए तथा बाद में बौछारें तेज हो गयी। मावठ की बारिश होने से किसानों को रबी फसलों में फायदा होगा लेकिन इस बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है । ऐसे में सांस की दिक्कत वाले लोगों को मौसम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा । पिछले कुछ दिनों से मौसम ठंडा चल रहा है। आज इस बारिश के बाद में मौसम काफी ठंडा होने की संभावना है ।