फतहनगर। अमृत स्टेशन योजना अंतर्गत फतेहनगर स्टेशन पर वर्तमान में मैन बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है और अब फ्लोरिंग और फिनिशिंग का कार्य जारी है। प्लेटफार्म नंबर दो पर हाई लेवल प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है तथा एक 125 किलोलीटर का ओवरहेड टैंक भी बनकर तैयार है। प्लेटफार्म दो पर प्लेटफॉर्म शेल्टर बनकर तैयार हो गए हैं। प्लेटफार्म एक पर यह कार्य जारी है। शीघ्र ही सर्कुलेटिंग एरिया के विकास का कार्य भी किया जाएगा।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत फतेहनगर स्टेशन पर 18.85 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे जिनमें नया स्टेशन भवन, यात्री प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए 12 मीटर चैड़ा फुट ओवर ब्रिज, विभिन्न प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए लिफ्ट का प्रावधान, दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग, स्टेशन पर शौचालय सुविधा, बेंच, वाटर बूथ की सुविधा प्रदान की जाएगी और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास शामिल है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने दी।