https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर।
स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य करके, कविता सुनाकर, गीत सुनाकर, भाषण देते हुए अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। थीम आधारित नाट्य प्रदर्शित कर नो प्लास्टिक, क्लीन इंडिया, सेव वाइल्ड एनिमल्स आदि संदेश दिए व सैनिक, माता, पिता आदि के जीवन का भावात्मक चित्रण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी प्रिंस चारण ने राजस्थानी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश भी दिया। विद्यालय में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरणमल जी सिंयाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाल चंद जी सहलोत, रामकिशन जी धूप्पर, हामीदा जी बानू , बनवारी लाल जी अग्रवाल ,डॉ जैनेंद्र कुमार जी जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में निदेशक निशा जैन ने व प्रधानाचार्य मीना कुमावत ने विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं नगर के श्रेष्ठ जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी जन का निदेशक अजय जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शुभांगी एवं सुश्री भूमि ने किया।