फतहनगर.
स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में शनिवार को विचित्र वेशभूषा, डांस व डांडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विचित्र वेशभूषा कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान अवतार, कार्टून कैरेक्टर, फ्रूट, वेजिटेबल आदि थीम पर भेष धारण कर दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने डांस में एकल नृत्य व समूह नृत्य द्वारा डांस व डांडिया कर अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अजय जैन ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या मीना कुमावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में ऋषभ सेठिया, मीनाक्षी कावड़िया, ज्योति जोशी, मंजू बाला माली, बिंदु बाला राजपुरोहित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलशाद बेगम एवं सिमरन कौर ने किया।