फतहनगर। यहां की फतेह एकेडमी स्कूल की छात्रा दिशा जैन ने 12वीं कला वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रच दिया। फतह एकेडमी विद्यालय के दोनों ही संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कला संकाय में दिशा जैन के अलावा धीरज प्रजापत ने 87.80 प्रतिशत,नागेन्द्र गोस्वामी ने 84.40 एवं निधि गोस्वामी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में दिशा जैन की बहिन टीशा जैन ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस बार कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से श्रेष्ठ रहने के अलावा शत प्रतिशत रहा। चंगेड़ी,बालिका फतहनगर,धोली मंगरी,साकरिया खेड़ी,तुलसीदास की सराय, नूरड़ा,खरतांणा,भानसोल,खेमपुर,डबोक,मोरठ,जेवाणा,नामरी,मेड़ता,महुड़ा,रख्यावल,सिन्दू,ढूंढिया व गादोली का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
फतहनगर - सनवाड