फतहनगर। वैक्सीनेशन के क्रम में कल 18 एवं 45 वर्ष आयु पार लोगों के लिए फतहनगर,सनवाड़ तथा इटाली सेक्टर के नौ केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.
फतेह नगर सेक्टर पर फतहनगर,चंगेरी एवं लदाना में वैक्सीन लगेगी जबकि सनवाड़ सेक्टर पर सनवाड़, मोरठ एवं वासनी खुर्द में वैक्सीनेशन होगा। इटाली सेक्टर पर इंटाली समेत चुंडावत खेड़ी व ढूंढिया में वैक्सीन लगाई जाएगी।