फतहनगर। लायंस क्लब फतहनगर एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होगा। लायंस क्लब सचिव विनोद धर्मावत के अनुसार इस शिविर में नाक,कान, गला रोग,नेत्र रोग,त्वचा रोग से संबंधित परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर प्रातः 9 से 2 बजे तक चलेगा। पिछले दिनों ही लायंस क्लब की साधारण सभा में इस शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया था।