https://www.fatehnagarnews.com
——————————————————————
आमेट-समिपवर्ती ग्राम फलासिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह बारहट ने बताया की विद्यालय में गाँव के भामाशाह नाहर सिँह चुंडावत द्वारा 77 ऊनी स्वेटर भेट किये गए ।इस वितरण समारोह में सिविल न्यायाधीश एवं न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड़,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत,बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद सिंह चुंडावत,धर्मेश शर्मा,वीरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा विद्यालय में जरूरतमंद 77 बालको को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया ।इस अवसर पर अध्यापिका सना मीणा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सालवी, देवी सिंह आदि उपस्थित थे ।