फतहनगर। फलीचड़ा किसान सेवा केन्द्र पर आज भूमिहीन महिला कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।
राजस्थान कृषि श्रमिक संबल योजना के तहत सहायक निदेशक कृषि विस्तार गिर्वा डा. लक्ष्मी कंवर राठौड़,कृषि अधिकारी पर्वतदान,सहायक कृषि अधिकारी परसराम जाट एवं शोभालाल जाट, कृषि विशेषज्ञ महावीर प्रसाद टेलर, मीना चौधरी,सुशीला मीना,रामावतार कृषि पर्यवेक्षक सहित क्षेत्र की लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया। श्रीमती राठौड़ ने महिलाओं को उन्नत हस्त चलित कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन परसराम जाट द्वारा दिया गया।
फतहनगर - सनवाड