Home>>मावली>>फलीचड़ा को मिली दो अस्पतालीय पलंग की सौगात
मावली

फलीचड़ा को मिली दो अस्पतालीय पलंग की सौगात

मावली ।

उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा को दो पलंग की सौगात मिली है ।
प्रधानाचार्य संजय वडाला ने बताया कि विजन फाउंडेशन ट्रस्ट उदयपुर द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय फलीचडा के डॉक्टर भुवनेश मेघवाल एवं राजकीय चिकित्सालय की सिस्टर कुसुमलता आमेठा को एक-एक पलंग दिया गया जो वृद्ध मरीज, गर्भवती महिला, आदि इस का लाभ ले सकेंगे समय अनुसार वह इस पलंग को घर भी ले जा सकते हैं । गंभीर बीमारी होने पर स्वस्थ होने के बाद उन्हें पलंग को कार्यालय में जमा करवा देंगे । इस दौरान सरपंच मीना जाट, एसएमसी अध्यक्ष मुश्ताक , प्रधानाचार्य संजय वडाला , समाज सेवी छोगालाल जाट , शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ,नजीर मोहम्मद श्रवण सिंह , डॉक्टर शिवकरण , महेश लुनिया , देवी लाल जाट ,फतह , उदय लाल ,लीला खटीक लाड कुंवर ,अनिता मीणा जोली चौधरी प्रियंका चौधरी आदि उपस्थित संचालन लहरी लाल जाट द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!