फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत फलीचड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोज लाई में टीकाकरण प्रारंभ हुआ जिसमें समाजसेवी सोहनलाल गाडरी ने घर घर जाकर लोगों को टीका लगवाने हेतु मास्क लगाकर टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया। शुभारंभ प्रथम टीकाकरण 11 व्यक्तियों के द्वारा covid-19 का टीका लगाया गया। प्रातः 11:30 बजे तक टीकाकरण 36हो गए । इस दौरान उपस्थित एनएम आशा भगोरा प्रेम सिंह राजपूत शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु नरेंद्र सिंह राणावत एसएमसी अध्यक्ष नारू लाल गाडरी नाथू लाल यादव गोकुल गाडरी ललित चौहान नीरज फौजदार महेश लुनिया कार्यकर्ता सरोज लक्षकार सुमन वैष्णव मोनिका यादव प्रियंका उपाध्याय मातृशक्ति द्वारा टीका लगवाने में अग्रणी रही।