फतहनगर । समीपवर्ती फलीचड़ा गांव में स्वर्गीय सुंदर लाल धाकड़ की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । फलीचड़ा के धाकड़ परिवार के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर वहां के जैन स्थानक में लगाया गया जहां पर 49 लोगों ने रक्तदान किया । धाकड़ परिवार के नेमीचंद धाकड़,महावीर धाकड़ तथा अन्य ने रक्तदान करने वालों एवं चिकित्सा दल के लोगों का सम्मान किया।