मावली। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में आज हेल्पिंग हैंड्स संस्थान द्वारा जरूरतमंद 50 बालिकाओं को ऊनी स्वेटर वितरण किए गए। संस्थान के दिलीप भंडारी,मनीष भंडारी,अनिता भंडारी,दिव्यानी भंडारी एवं सुमन वर्डिया द्वारा स्वेटर वितरण किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्यांश मारवाड़ी, पेटीएम से श्वेता मारवाड़ी, कैप्जेमिनी से व संस्था प्रधान योगेश जैन द्वारा हेल्पिंग हैंड्स संस्थान का आभार व्यक्त किया गया। अध्यापिका बसंत द्वारा स्वागत गीत तथा संचालन प्रियंका उप्पध्याय द्वारा किया गया।
मावली