फतहनगर। फलीचड़ा में सुरेश कुमार देशबंधु का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। देशबंधु गत दिनों जयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री चुने गए थे। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी,तहसीलदार रतनलाल कुमावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत,पीईओ संजय बडाला,प्रदेश संयुक्त मंत्री मेघराज मीणा, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मीणा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, सूर्य प्रकाश, मावाराम,गौरीशंकर खटीक, ओंकार लाल भील, ब्लॉक सराडा, सेमारी,सलूंबर, मावली के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी मंचासीन अतिथियों का उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मावली