फलीचड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत फलीचड़ा में किया गया। मावली ब्लॉक कांग्रेस महासचिव श्रवण सिंह ने बताया कि वर्षों से लंबित कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा का खेल मैदान एवं विद्यालय भवन का खाता दुरस्तिकरण का कार्य लंबित था। इस महंगाई राहत शिविर में प्रार्थी प्रधानाचार्य संजय वडाला द्वारा खाता दुरुस्ती का प्रार्थना पत्र शिविर प्रभारी एसडीएम श्रीकांत व्यास और मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी को पेश किया गया जिस पर प्रशासन ने तुरंत आदेश की प्रति पारित की। इस अवसर पर एक ही दिवस में ब्लॉक कांग्रेस महासचिव श्रवण सिंह चैहान, भूपेंद्र नाथ चैहान, उमेश जाट, पूरनसिंह, मदनलाल टेलर,भँवरनाथ, प्रभुलाल मेघवाल, किशनलाल गाडरी ने खाता दुरुस्ती की आदेश की प्रति प्रधानाचार्य को प्रदान करवाई गई ताकि भविष्य में विद्यालय भवन और खेल मैदान का वृहत विकास हो सके। इस अवसर पर लाड कुंवर चैहान, लहरीलाल जाट, शमसुद्दीन मंसूरी, सुनीता मीणा, सुरेश कुमार देशबंधु, देवीलाल जाट, उदयलाल सालवी, फतेहलाल यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।