फतहनगर। क्षेत्र के फलीचड़ा पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई उपखंड अधिकारी मयंक मनीष के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार रतन लाल कुमावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्या बिजली ट्रांसफार्मर हटाना, देवजी का खेड़ा भूमि आवंटन, पशु चिकित्सालय, तंबाकू फैक्ट्री हटाना, फलीचड़ा बंद विद्यालय चालू करवाना, कालाखेत करीबन 40 बच्चे गांव से 4 किलोमीटर दूरी होने से अन्य विद्यालय में नहीं पहुंच रहे है ंजिससे पुनः कालाखेत विद्यालय चालू किया जाए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।