फतहनगर। मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में महंगाई राहत शिविर के दौरान ग्रामीण ओलंपिक के लिए पंजीयन नोडल प्रभारी जगदीश चंद्र पालीवाल एवं योगेश कुमार जैन द्वारा किया गया। ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी नोडल प्रभारी ने समस्त ग्रामीणों को दी। इस दौरान काफी भीड़ रही। शिविर में अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र चैधरी,प्रधानाचार्य संजय बडाला, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,ओम प्रकाश लोहार, नितिन कुमार बंजारा, अब्दुल गनी, ललितनाथ, निर्मल कुमार लोहार,लाड़ कुंवर, प्रेम व्यास, बसंत कटारिया, प्रेमसिंह राजपूत, फतेहलाल यादव, उदयलाल सालवी, लहरीलाल जाट, देवीलाल जाट आदि पी ई ई ओ क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित रहे।