फतहनगर। मेवाड़ के लाल के नाम से ख्यातनाम भामाषाह नेमीचंद धाकड़ ऐसे कर्मवीर हैं जो अपनी कर्मस्थली वसई(मुम्बई) छोड़ कर इन दिनों अपने गांव फलीचड़ा में जन सेवा के काम में लगे हैं। धन्य है फलीचड़ा की धरती जिसने ऐसे कर्मवीर को जन्म दिया। फलीचड़ा के लोग ऐसे लाल को पाकर धन्य है जो हर समय उनके साथ खड़ा है। गांव के षिक्षा मंदिरों से लेकर जन सेवा का कोई काम ऐसा नही है जिसमें धाकड़ ने अपना योगदान नहीं दिया हो। धाकड़ ने आज दूसरे चरण में 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। पहले दौर में भी एक सप्ताह चलने योग्य सामग्री प्रदान की थी। पंचायत के भोजलाई,सुपारिया खेड़ा,चमारिया खेड़ा,देवजी का खेड़ा,फलीचड़ा खेड़ी व गडोई आदि स्थानों पर उक्त राषन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिलीप पालीवाल, अब्दुल हुसैन,भवानीसिंह,प्रभू जाट,प्रेमसिंह, ललित सिंह,फतहलाल,लेहरीलाल,बसन्त कटारिया, प्रकाषपुरी,राजेष सालीव आदि साथ थे।